नशा को समूल हटाना अतिआवश्यक - एसपी रजनेश सिंह

 

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

बिलासपुर - अब नशे पर होगा प्रहार करने सामुदायिक पुलिसिंग पर आधारित बहुउद्देशीय कार्यक्रम चेतना के चौथे चरण का आज विधिवत शुभारंभ हुआ।‌‌ इस अवसर पर चेतना के जनक बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेशसिंह ने पुलिस लाइन स्थित चेतना सभागार में इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुये कहा कि युवा हमारे देश की धरोहर है , इसमें परमाणु जैसी शक्ति है जिसे नशा जैसे दुर्गुणों से बचना होगा। बताते चलें कि इस बहुउद्देशीय कार्यक्रम चेतना का सर्वप्रथम शुभारंभ जून 2024 में हुआ था जिसका पहला चरण यातायात पर , दूसरा साइबर फ्रॉड और तीसरा महिला बच्चों पर घटित अपराध पर आधारित था और इसी क्रम में चेतना के चौथे चरण का शुभारंभ आज हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अवैध नशा के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी और नशा से जुड़े समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उसे नशा से सर्वथा दूर करने का प्रयास किया जायेगा। शैक्षणिक संस्थाओं के नजदीक नशा से जुड़े पदार्थ गुटका , बीड़ी , सिगरेट की बिक्री पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने यह भी कहा कि नशा सर्वनाश की जड़ है , सभी अपराध का मूल है इसे समूल हटाना होगा और इसमें आप सभी जन समुदाय का सहयोग आवश्यक है। चेतना कार्यक्रम में जिले के विभिन्न समूह संगठन एनजीओ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी जैसे तमाम संस्थायें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और जन कल्याण के क्षेत्र में कार्य भी कर रहे है । पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आशा व्यक्त किया कि चेतना के चौथे चरण से जिले में नशे की लत से लोगों को छुटकारा मिलेगा और लोग नशे से दूर होकर अपना स्वाभाविक विकास कर सकेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत नशे पर आधारित लघु फिल्म "choose life not drugs" जो आर्यन फिल्म के बैनर तले रामानंद तिवारी द्वारा तैयार की गई है का पोस्टर लॉन्चिंग भी हुआ। कार्यक्रम में यातायात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप , अनुज कुमार , अर्चना , गरिमा द्विवेदी सहित अन्य पुलिस अधिकारी तथा बड़ी संख्या में विभिन्न समूह संगठन के लोग एवं विद्यार्थी समूह उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विभिन्न समूह संगठन समिति के सदस्यों के सुझाव भी पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सुनते हुये इसकी समीक्षा भी की। इस कार्यक्रम से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी सदस्यों से हमेशा की तरह बढ़-चढ़कर कार्य करने का आग्रह भी किया गया।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post