मुंगेली । ग्राम जमकुही (बछेरा) तहसील व जिला मुंगेली के संघर्षशील, मेहनतकश बेटी चित्रेखा यादव का चयन छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। परिवार की विषम परिस्थिति एवं विपन्नता के बावजूद मां जीराबाई यादव की प्रेरणा एवं अटूट प्रयासों से चित्रेखा ने मेहनत एवं संघर्ष से इस मुकाम को हासिल किया है। यादव समाज के लिए यह गौरव की बात है।।
Tags
मुंगेली