महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत ग्राम माडिंगपीडिंग तहसील मोहला में स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 360, रकबा 0.345 पर बालक कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड तथा शासकीय बाल देखरेख भवन निर्माण कार्य के लिए भूमि आबंटित किया गया है। उक्त संबंध में किसी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वे 25 अक्टूबर तक तहसील मोहला में दावा आपत्ति कर सकते हैं। निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।