मुंगेली । ग्राम झगड़हट्टा के किसान लक्षण साहू के अचानक तबियत खराब होने बेटा नंदकुमार साहू ने पिताजी को जिला अस्पताल मुंगेली मे भर्ती कराया। लक्ष्मण साहू के रक्त की जांच किया तो बहुत कम पाया गया। नंदकुमार साहू ने चुरामणि साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ मुंगेली को संपर्क किया। चुरामणी साहू शारदीय नवरात्रि उपवास एवम सेवक हैं फिर भी धर्मेंद्र साहू जिलाध्यक्ष छात्र युवा मंच मुंगेली के साथ जिला अस्पताल मुंगेली में एक यूनिट रक्त दिया और जगतजननी माता रानी किसान की स्वस्थ होने की कामना किया।
Tags
मुंगेली