रायपुर । दक्षिण क्षेत्र में होने वाले चुनाव में निगरानी समिति का गठन किया गया है जिसमें मोहम्मद अज़हर और प्रभजोत सिंह (लाडी) को निगरानी समिति का सदस्य बनाया गया है उनकी विरोधी पार्टी की साझेदारी पर नजर रहेगी। इस संगठन के अध्यक्ष दीपक बज जी और महासचिव मलकीत सिंह गौड़ का मित्रता संपर्क किया है।