आपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत/गुम बालक बालिकाओं पतासाजी हेतु विशेष अभियान चलाया गया। आपरेशन मुस्कान के तहत

 

पुलिस मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार दिनांक 01.09.2024 से 30.09.2024 तक आपरेशन मुस्कान के तहत अपहृत/गुम बालक बालिकाओं पतासाजी हेतु विशेष अभियान चलाया गया। आपरेशन मुस्कान के तहत 01 माह के भीतर जिले के 60 अपहृत/गुम बालक/बालिकाओं को पतासाजी कर बरामद करने में जांजगीर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।  गठित टीम के द्वारा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, जम्मू कश्मीर से तथा छ.ग. के अलग-अलग जिलों से अपहृत गुम बालक/बालिकाओं को बरामद कर दस्तायाब किया जाकर उनके परिजनो को सकुशल सुपूर्द किया गया है। पुलिस मुख्यालय रायपुर (छ.ग.) के निर्देशन में माह सितम्बर 2024 में आपरेशन मुस्कान चलाकर अधिक से अधिक अपहृत/गुम बालक/बालिका को बरामद करने निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर- चाम्पा के निर्देशन में जिले में गुम- अपहृत बालक/बालिका की बरामदगी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस जांजगीर-चाम्पा द्वारा गुम इंसान एवं अपृहत बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु दिनांक 01.09.2024 से 30.09.2024 (एक माह) तक विशेष अभियान चलाया गया जिसमें जिले में गुम बालक/बालिका दस्तायाब हेतु थाना/चौकी स्तर पर टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों के द्वारा उत्तर प्रदेश से 05 बालिका, राजस्थान से 02 बालिका, तमिलनाडू से 01 बालिका, दिल्ली से 01 बालिका, महाराष्ट्र से 04 बालिका, पंजाब से 01 बालिका, जम्मू कश्मीर से 02 बालिका तथा छ.ग. के अलग-अलग जिलों से 08 बालक एवं 36 बालिका को सकुशल बरामद कर दस्तयाब किया जाकर उनके परिजनों को सकुशल सुपूर्द किया गया है। इस प्रकार जिले के गुम/अपहृता 08 बालक एवं 52 बालिका को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपूर्द किया गया तथा प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाकी जी जा रही है।

Avinash Kulmitra

I am Professional Graphic Designer and Logos, Mascot, Banners, Overlays, Emotes, Sub Badges, Business Card Etc...

Previous Post Next Post