अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
जांजगीर चाम्पा - क्रेशर खदान लटिया से चालीस लीटर डीजल चोरी करने के दो आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अकलतरा थाना प्रभारी निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय ने अरविन्द तिवारी को बताया कि प्रार्थी राहुल गोयल निवासी वार्ड क्रमांक 03 नैला चौकी नैला जिला जांजगीर चांपा का एस०एस० इंटरप्राईजेस क्रेशर खदान ग्राम लटिया में है। जहां पी०सी० मशीन में ट्रेक्टर एवं डीजल टेकर के द्वारा डीजल इसके कर्मचारियो द्वारा डालते हैं। गत दिवस 20 अक्टूबर के सुबह नौ बजे प्रार्थी के कर्मचारी आरोपी अरूण कुमार यादव , लखन साहू के द्वारा क्रेशर खदान मे जाकर डीजल टेंकर से दो नग बीस - बीस लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन मे डीजल को भरकर चोरी कर ले जा रहे थे , जिसे प्रार्थी के द्वारा देखते ही आवाज लगाने पर वहां से भाग गया। प्रार्थी की रिपेार्ट पर रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 499/ 2024 धारा 306 , 331(3) , 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। चोरी की प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु ग्राम लटिया रवाना हुये। पतासाजी के दौरान आरोपी लखन साहू एवं अरूण कुमार यादव अपने अपने घर पर उपस्थित मिले , जिन्हे हिरासत मे लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंने जुर्म स्वीकर किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किये चालीस लीटर डीजल को बरामद किया गया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से अकलतरा पुलिस ने आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा , प्रधान आरक्षक राकेश राठौर , विनोद राठौर एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
गिरफ्तार आरोपीगण -
लखन साहू उम्र 51 वर्ष और अरूण कुमार यादव उम्र 28 वर्ष दोनो निवासी लटिया , थाना - अकलतरा , जिला - जांजगीर चाम्पा (छत्तीसगढ़)
Tags
जांजगीर चांपा