सीएम साय ने की छग राज्योत्सव के तैयारियों की समीक्षा

 

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

रायपुर - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने निवास कार्यालय में नया रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल पर 04 से 06 नवंबर तक आयोजित राज्योत्सव आयोजन के तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से राज्योत्सव के अवसर पर 01 नवंबर की शाम को अपने - अपने घरों में दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव उत्सव मनाने की अपील की है। राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर अटलनगर में दस हजार दीप प्रज्ज्वलित किये जायेंगे। नया रायपुर के राज्योत्सव स्थल तक आने जाने के लिये आम जनता को परिवहन की सुविधा रियायती दर पर उपलब्ध कराई जायेगी। राज्योत्सव के दौरान आयोजन स्थल पर प्रत्येक दिन शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सांस्कृतिक संध्या में 04 नवंबर को बॉलीवुड सिंगर शांतनु मुखर्जी (शान) का कार्यक्रम आयोजित किया गया है , वहीं 05 नवंबर को बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन का कार्यक्रम होगा और 06 नवंबर की शाम को इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिदिता का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। इसी कड़ी में राज्योत्सव के तीसरे और अन्तिम दिवस 06 नवंबर को राज्य अलंकरण समारोह का आयोजन किया जायेगा , जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा राज्योत्सव स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रमुख विभागीय योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी लगायी जायेगी। निजी संस्थानों और पीएसयू संस्थानों के लिये भी हैंगर बनाया जायेगा। कृषि और जल संसाधन विभाग द्वारा भी प्रदर्शनी लगायी जायेगी , जिसमें विभागों की नई योजनायें प्रमुखता से प्रदर्शित की जायेगी।राज्योत्सव आयोजन स्थल पर शिल्पग्राम , फूड कोर्ट भी बनाया जायेगा। यहां ट्राइबल फूड भी उपलब्ध होगा। बच्चों के लिये फन पार्क भी बनाया जायेगा , जहां विभिन्न झूले होंगे।
बैठक में मुख्यमंत्री के कृषि एवं नीति सलाहकार धीरेन्द्र तिवारी , मुख्य सचिव अमिताभ जैन , मुख्यमंत्री के सचिव पी.दयानंद और राहुल भगत , संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी. , संचालक विवेक आचार्य सहित वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post