जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर 156 नग गुम मोबाईल किया गया रिकवर

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस
● अभियान में लगभग 21,15,000 रुपये कीमत मूल्य के विभिन्न कंपनियों के मोबाइल किये गये रिकवर
● पुलिस टीम द्वारा जिला रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर चांपा, बेमेतरा, बालोद, धमतरी, शक्ति, कबीरधाम, कोरिया आदि जिलों से किया गया मोबाइल रिकवर
 ● जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हुई थी मोबाइल गुमने की रिपोर्ट जिसे रिकवर कर किया गया, उनके मालिकों के सुपूर्द
● गुम मोबाईल के मिलने की आस छोड़ बैठे लोगों ने मोबाईल वापस मिलने पर पुलिस को किया धन्यवाद ज्ञापित
● कार्यक्रम के दौरान सायबर फ्राड एवं यातायात नियमों के संबंध मे दी गई विस्तृत जानकारी

जिले के विभिन्न थानों में विगत कुछ समय से दर्ज मोबाइल गुमने की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुये *जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा गुम हुए मोबाइलों को रिकवर करने हेतु विशेष अभियान* चलाया गया, जिसमें सीसीटीएनएस प्रभारी प्रधान आरक्षक विनोद सिंह, आरक्षक मुकेश तिवारी, प्रशांत दीवान, धर्मेंद्र यादव, सूरज राजपूत, अरविंद कौशिक, कमलेश श्रीवास की टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गुम मोबाइल की रिपोर्ट पर तत्परतापूर्वक अथक प्रयास, लगन एवं मेहनत से खोजबीन करते हुए 156 नग गुम मोबाइलों को रिकवर करने में सफलता प्राप्त हुई है। रिकवर किये गये विभिन्न कंपनियों के मोबाइल की अनुमानित बाजार मूल्य 21,15,000 लाख रूपये है। अभियान में पुलिस टीम द्वारा *जिला रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर चांपा, बेमेतरा, बालोद, धमतरी, शक्ति, कबीरधाम, कोरिया आदि जिलों से मोबाइल रिकवर* किया गया है। 

आज *दिनांक 23.10.2024 को 12.00 बजे पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार द्वारा जनपद पंचायत बलौदाबाजार सभाकक्ष* में उक्त सभी मोबाइलों को उनके मालिकों के सुपूर्द किया गया। *मोबाइल गुम होने पर उसके मिलने की आस खो चुके लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने पर उन सभी के द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर प्रसन्नता व्यक्त किया गया।*

इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा चर्चा करते हुए बताया गया कि पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर चलता रहेगा। साथ ही उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा *कि किसी भी व्यक्ति को कहीं भी लावारिस मोबाइल पड़ा हुआ मिले या कोई व्यक्ति बिना रसीद के कम कीमत में मोबाइल उपलब्ध करा रहा है, तो ऐसा मोबाइल चोरी का अथवा किसी अपराध में उक्त मोबाइल का प्रयोग किया गया, हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में तुरंत अपने निकटतम थाने में इसकी सूचना देकर एक सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभावे।* सांथ ही उन्होंने अपील किया कि, अपना मोबाइल सुरक्षित रखें। किसी व्यक्ति का मोबाइल पाने वाला, दीगर व्यक्ति उस मोबाइल का गलत उपयोग कर सकता है, इसलिए अपना मोबाइल संभाल कर रखें। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को सायबर फ्राड एवं यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post