दस लाख साथ लेकर भाजपा सरकार अपना कलंक मिटाने पहुंची कवर्धाः संजय

मुंगेली । जिला महामंत्री संजय यादव ने लगाया आरोप* कवर्धा मामले में पुलिस हिरासत में प्रशांत साहू की मौत को लेकर आज राज्य सरकार के दो उपमुख्यमंत्री तथा मंत्री के द्वारा पीड़ित परिवार को 10 लाख की सहायता राशि देने के मामले में जिला महामंत्री ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि 10 लाख में सहायक सरकार अपना कलंक मिटाने कवर्धा पहुंची है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। दिनदहाड़े लोगों की हत्या हो रही है, बलौदा बाजार में सतनामी समाज को प्रताड़ित करने के बाद अब कवर्धा में साहू

समाज को सरकार प्रताड़ित कर रही है।

जिला महामंत्री संजय यादव ने कहा है कि किलर सरकार नाकाम कानून व्यवस्था में दंडवत हो चुकी है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपनी सरकार पर लगा कलंक मिटाने के | लिए राज्य सरकार के मंत्रियों के हाथों पीड़ित परिवार को 10 लख रुपए की सहायता राशि पहुंचाई। कवर्धा मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा एवं विधायक भावना बोहरा के साथ आज लोहारीडीह पहुंचे मृतक प्रशांत साहू के परिजनों को सौंपा दस लाख का चेक दिया। उपमुख्यमंत्री अरुण साव तथा विजय शर्मा भले ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं लेकिन भाजपा सरकार की हकीकत कुछ अलग है। पीड़ित और बेगुनाहों को भाजपा सरकार जेल में डाल रही है। जिला महामंत्री संजय यादव ने कहा है कि लोहारीडीह के रहने वाले प्रशांत साहू की पुलिस कस्टडी में मौत हो जाती है और घटना के इतने दिनों बाद सरकार को पीड़ित परिवार की सुध आती है। बलौदा बाजार एवं कवर्धा की घटना को लेकर गृह मंत्री को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post