अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाला आरोपी जेल दाखिल


बलौदाबाजार भाटापारा - दीगर राज्य से ब्राउन शुगर लाकर भाटापारा में सप्लाई करने के आरोपी को थाना भाटापारा शहर पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय  न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। 
                                                     पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार विगत दिवस 12 सितम्बर को थाना भाटापारा शहर पुलिस टीम द्वारा सिद्धबाबा रोड तरफ सुलभ शौचालय के सामने भाटापारा में घेराबंदी कर बाइक के माध्यम से अवैध मादक पदार्थों की बिक्री करने के लिये ग्राहक की तलाश करते हुये आरोपी भूपेंद्र को पकड़ा गया था। प्रकरण में आरोपी से 27,750 कीमत मूल्य का 49 की संख्या में छोटे-छोटे पैकेट में बंधा ब्राउन शुगर एवं 220 रूपये मूल्य का 31 नग नाइट्रा टैबलेट (नशे की गोलियां) जप्त किया गया। साथ ही आरोपी से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर एवं नशे की गोलियां खपाने में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल भी जप्त किया गया। प्रकरण में थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 439/2024 धारा 8(ग) , 21(ख) , 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा जांच विवेचना करते हुये भाटापारा शहर में ब्राउन शुगर की खपत करने वाले , सप्लाई चैन की कड़ी-दर-कड़ी को जोड़ना प्रारंभ किया गया। साथ ही गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र से विस्तृत एवं मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर एक अन्य आरोपी राज के संबंध में पता चला , जिसने इस सप्लाई चैन में बीच की कड़ी बनते हुये भाटापारा शहर में बेचने के लिये कलकत्ता पश्चिम बंगाल से ब्राउन शुगर लाकर आरोपी भूपेंद्र को दिया था। इस दौरान भाटापारा शहर पुलिस टीम द्वारा आरोपी राज को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया , जिसमें उसके द्वारा कलकत्ता पश्चिम बंगाल से ब्राउन शुगर लाकर बेचने के लिये गिरफ्तार आरोपी भूपेन्द्र को देना स्वीकार किया। प्रकरण में थाना भाटापारा पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। भाटापारा शहर पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये शहर में ब्राउन शुगर बेचने वाले एवं उस ब्राउन शुगर को दीगर राज्य से लाकर शहर में बेचने के लिये सप्लाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण विवेचना में है तथा इसमें शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में जांच एवं पता तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी

राज उम्र 30 वर्ष निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर , कबीर नगर रायपुर जिला रायपुर वर्तमान निवासी बानगोदा थाना बोदरा/भांगर जिला साउथ 24 परगना पश्चिम बंगाल।

Avinash Kulmitra

I am Professional Graphic Designer and Logos, Mascot, Banners, Overlays, Emotes, Sub Badges, Business Card Etc...

Previous Post Next Post