प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से दीपक यादव के जिन्दगी में आया बड़ा बदलाव

 


गरियाबंद,Mungeli Patrika @ डीजे साउंड सर्विस शुरू कर दीपक यादव 10-12 लोगों को दे रहे रोजगार

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन लोन योजना के माध्यम से फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम बोरसी के श्री दीपक यादव के जिन्दगी में बड़ा बदलाव आया। श्री दीपक यादव ने बताया कि वे पहले 7 वर्षों तक चाय कैंटिन की दुकान संचालित कर रहे थे। लेकिन इस कार्य से जो भी आमदनी प्राप्त होता था। उससे मुझे घर चलाने में दिक्कत हो रहा था। तब मुझे खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन लोन योजना की जानकारी मिली, जिसमें 35 प्रतिशत छुट का प्रवधान है। इस योजना के बारे में पता करने के लिए मैंने संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद में स्थित खादी ग्रामोद्योग विभाग पहंुचकर विभागीय अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिस पर अधिकारियों ने इस योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तो मैंने डीजे साउण्ड सर्विस के लिए 7 लाख रूपये ऋण के लिए नियमानुसार आवेदन पत्र विभाग में प्रस्तुत किया। इसके उपरांत मेरे आवेदन को विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए बैंक को प्रेषित किया गया। कुछ दिनो उपरांत  बैंक के माध्यम से मेरा लोन 7 लाख रूपये का लोन स्वीकृत किया गया। लोन स्वीकृति पश्चात मुझे 2 लाख 45 हजार रूपये का अनुदान राशि प्राप्त हुआ। जिसमें मैं डीजे साउण्ड सर्विस का कार्य प्रारंभ किया। इस योजना के कारण मुझे रोजगार की प्राप्ति हुई साथ ही और 10-12 लोगों को रोजगार देने का कार्य कर रहा हूॅ। वर्तमान में मेरी आमदनी पूर्व के हिसाब से अधिक वृध्दि हुआ है। जिससे मैं अपने परिवार की जरूरते पूरी करने में सक्षम हुआ। तथा जिन लोगों को मैंने रोजगार दिया है वे लोग भी काफी खुशी से अपना जीवन यापन कर रहे है। इस योजना के लिए शासन - प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करता हॅू।

Avinash Kulmitra

I am Professional Graphic Designer and Logos, Mascot, Banners, Overlays, Emotes, Sub Badges, Business Card Etc...

Previous Post Next Post