अपहृत बालक/बालिकाओं की सकुशल बरामदगी के लिये एसपी विजय अग्रवाल ने जारी की उद्घोषणा

 

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट 

बलौदाबाजार भाटापारा - जिला पुलिस द्वारा अपहृत बालक/बालिकाओं की खोजबीन लगातार जारी है , इसके तहत जिले में पुलिस की विभिन्न टीमों का निर्माण कर साइबर सेल की टेक्निकल टीम की सहायता से अपहृत बालक/बालिकाओं के मिलने के हर संभावित पते पर लगातार दबिश देकर खोजबीन की जा रही है। जिनमें से कुछ अपहृत बालक/बालिकाओं की खोजबीन एवं पतासाजी हेतु हरसंभव प्रयास किया गया है , परंतु अपहृत बालक/बालिकाओं की अभी तक बरामदगी नहीं हो पाई है। जिसके फलस्वरुप विजय अग्रवाल पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार-भाटापारा द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस रेग्युलेशन के पैरा क्रमांक 80 में निहित प्रावधानों के तहत उद्घोषणा जारी किया गया है। जिले के विभिन्न थाना चौकी में वर्ष 2023 एवं 2024 में अपहृत बालक/बालिकाओं के संबंध में रिपोर्ट दर्ज हुआ है जिसमें थाना गिधौरी में 04 , थाना सिटी कोतवाली में 08 , थाना राजादेवरी 03 , थाना भाटापारा ग्रामीण में 17, थाना लवन 16 , थाना गिधपुरी 04 , थाना पलारी में 12 , थाना सुहेला में 02 , थाना कसडोल में 09 , थाना सिमगा 07, थाना हथबंद मे 04 एवं थाना भाटापारा शहर में 01 कुल 87 बालक/बालिकाओं के अपहृत होने की रिपोर्ट पंजीबद्ध है। उद्घोषणा के अनुसार जिले के विभिन्न थाना/चौकी में दर्ज कुल 87 अपहृत बालक/बालिकाओं के बारे में जो कोई महत्वपूर्ण सूचना देगा या सकुशल बरामद करायेगा या उनकी बरामदगी हेतु सूचना देगा , जिससे अपहृत बालक/बालिकाओं की सकुशल बरामदगी की जा सके। ऐसे व्यक्ति को उद्घोषणा राशि 3000 रूपये से पुरस्कृत किया जायेगा , साथ ही सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जायेगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस नियंत्रण कक्ष बलौदाबाजार मोबाइल क्रमांक 94791 90629 में संपर्क कर सकते हैं।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post