एमसीबी : सामुदायिक सहभागिता से सुनिश्चित होगी सामुदायिक स्वच्छता


 

एमसीबी/18 अक्टूबर 2024

छत्तीसगढ़ राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के राज्य सलाहकार पुरुषोत्तम पांडा ने जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित सचिव एवं स्वच्छाग्रहियों को प्रशिक्षण के दौरान ओडीएफ प्लस मॉडल गांव की अवधारणा एवं उसके महत्व की बदलते हुए सामुदायिक सहभागिता से सामुदायिक स्वच्छता सुनिश्चित की जा सकेगी। यदि हमें गांव को ओडीएफ प्लस मॉडल गांव में तब्दील करना है तो शत-प्रतिशत लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी। जिससे हमारा घर ही नहीं गांव के चौक-चौराहे  धार्मिक, पर्यटन स्थल देखने में एकदम स्वच्छ प्रदर्शित हो सके। चैनपुर स्थित फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट को नगरीय निकायों के समन्वय से सुचारू क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए, ताकि ओडीएफ प्लस मॉडल के घटकों में सकारात्मक परिणाम आ सके और सैप्टिक टैंकों से निकलने वाले फिकल का सुव्यवस्थित तरीके से प्रबंधन हो सके।
स्वच्छग्राही महिलाओं के डोर टू डोर अपशिष्ट  संग्रहण एवं पृथक्करण कार्य की श्री पांडा ने ग्राम पंचायत में चल रहे डोर टू डोर अवशिष्ट संग्रहण एवं पृथक्करण में  संलग्न  स्वच्छ ग्राहियों के द्वारा  किए जा रहे कार्यों की  भी सराहना की। अपशिष्ट से अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं इसके बारे में स्वच्छ ग्राहियों को जानकारी दी गई तथा संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को नियमित रूप से यूजर चार्ज को बढ़ाने सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित करने एवं 15 वें वित्त की राशि से प्रोत्साहन राशि नियमित रूप से प्रदान करना हेतु निर्देशित किया गया। अपशिष्ट से अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं इसके बारे में स्वच्छ ग्राहियों को जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद सीईओ वैशाली सिंह, जिला समन्वयक राजेश जैन, प्रभा प्यासी, प्रतीक, सुमित सहित सचिव स्वच्छग्राही दीदीयां उपस्थित रही।

Patrika Mungeli

The News Related To The News Engaged In The Patrika Mungeli Web Portal Is Related To The News Correspondents The Editor Does Not Necessarily Agree With These Reports The Correspondent Himself Will Be Responsible For The News.

Previous Post Next Post